सोनभद्र
अशोक चौबे
8299120805
सोनभद्र जिले में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने में जिला प्रशासन ने शुरू किया तैयारी।
सोनभद्र। जिले में ऑक्सीजन की किल्लत सामने आते ही जिला प्रशासन हरकत में दिखने लगा है । सोनभद्र जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने अनपरा क्षेत्र लम्बे समय से बन्द ऑक्सीजन प्लांट का दौरा किया और वहां मौजूद स्टाफों से बातचीत कर प्लांट को शुरू करने के लिए आ रही सभी दिक्कतों के बारे में विधिवत जानकारी ली । जिलाधिकारी ने बताया कि जिस प्लांट को देखने आया हूँ वह एक प्राइवेट प्लांट है, जो काफी समय से बन्द था । उन्होंने बताया इसे शुरू करने के लिए बिजली की व्यवस्था करायी जा रही है । उम्मीद है कि रविवार से आक्सीजन का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा । लगभग प्रतिदिन 300आक्सीजन निकलना शुरू हो जायेगा। जिससे सोनभद्र जिले में आक्सीजन की कमी को पूरा करते हुए जरुरत पड़ी तो आगे भी और जिलों में मदद की जा सकती है।
जिलाधिकारी के दौरे के बाद ऑक्सीजन प्लांट मालिक बेहद खुश नजर आ रहे हैं । उनका कहना है 2014 से उनका प्लांट बन्द था लेकिन जिलाधिकारी के पहल के बाद अब खुल जायेगा । प्लांट मालिक का कहना है कि सारी व्यवस्था करके शुरू करने में वक्त लगेगा ।
जहां एक तरफ म्योरपुर ब्लाक में सबसे ज्यादा कोविड केस मिल रहे हैं वहीं अनपरा के डीबुलगंज में बंद पड़े 100 बेड का अस्पताल धूल फांक रहा है ।
अस्पताल को लेकर कांग्रेस के नेताओं की मांग है कि इसे कोविड अस्पताल बना दिया जाय ताकि इस क्षेत्र के लोगों को सौ किलोमीटर दूर रावर्ट्सगंज न जाना पड़े, उनका इलाज यहीं हो जाय ।
वही इस मामले पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी अस्पताल को कोविड में परिवर्तित करने के लिए सारी सुविधा मुहैया करानी होती है । उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाकर ऑक्सीजन के साथ शुरू करा देंगे ।
बहरहाल प्रशासन देर से ही सही अब एक्शन में दिख रहा है ।सवाल यह उठता है कि यदि सोनभद्र में ऑक्सीजन प्लांट था तो अब तक इस पर क्यों नहीं सोचा गया । जो काम प्रशासन आज सोच रहा है यदि पहले सोचा होता तो जो लोग बिना ऑक्सीजन के दम तोड़ दिए वे शायद जिंदा होते ।
बाइट-अभिषेक सिंह जिलाधिकारी सोनभद्र
बाइट- प्लांट मालिक अनपरा सोनभद्र।
Contact This News Publisher