देश विदेश में कोरोना महामारी अपने पैर दिन पे दिन तेज़ी से पसारती चली जा रही है। कोरोना संक्रमण से मृत्युदर दिन पे दिन बढ़ती जा रही है। लोगों को इस लाइलाज बीमारी सावधान रहने की जरूरत है। चुनावी माहौल के साथ साथ दो दिवसीय लॉकडाउन के चलते लोगों में इस तरह की दहशत है कि कालपी रावगंज व मुख्य सब्जी मंडी से लेकर टरननगंज मुख्य बाजार तक किसी भी तरह से लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। ना ही मास्क ना दो गज की दूरी। उनसे पूछिए कि अगर कोविड-19 का संक्रमण उनके परिवार में फैलता है तो कौन उनकी सब्जी या अन्य सामान उपयोग करेगा। चुनाव का माहौल है 26 अप्रैल को जनपद में ग्राम पंचायत चुनावों कि वोटिंग होनी है इसलिए पुलिस प्रशासन भी इन भीड़भाड़ वाले इलाकों से नदारद है अब देखना ये है कि लोगों को अपनी और अपने परिवार की जान प्यारी है या सब्जी और जरूरत का सामान। जब हम ही नहीं रहेंगे तो कौन खायेगा सब्जी कौन उपयोग करेगा जरूरत का सामान।
Contact This News Publisher