लाकडाउन में गुटखा थोक व्यापारियों की चांदी!
अतर्रा/बांदा। क्षेत्र के दुकानदारों को ना देकर मध्य प्रदेश में भारी मोटी रकम लेकर भेज रहे हैं। पान मसाला गुटखा कस्बे के स्टेशन रोड थोक व्यापारी अधिकारियों से सांठगांठ कर कोरोना महामारी के चलते 5 गुना रेट पर मध्य प्रदेश के शहरों पर पिकअप गाड़ियों से भेजने का काम कर रहे हैं। क्षेत्र के दुकानदार को माल देने से इंकार कर रहे हैं, जिससे पान मसाला के शौकीन लोगों में काफी आक्रोश है । इसी तरह चौक बाजार स्थित किराना दुकान पर थोक व्यापारी अपने माल को रखकर जमाखोरी करते हुए 5 गुना रेट से ज्यादा लेकर फुटकर मुनाफा कमा रहे हैं स क्षेत्र के दुकानदारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए थोक व्यापारी सांठगांठ कर अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है, तथा उच्चाधिकारियों के द्वारा इस पर तत्काल रुप से अंकुश लगाने की मांग करते हुए कार्रवाई की बात कही है। उधर मार्केटिंग इंस्पेक्टर ने कहा जानकारी नहीं है। रिपोर्ट- नसीब बाबू , बाँदा यू.पी.
Contact This News Publisher