जालौन में 26 अप्रैल को तीसरे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है। जनपद के 9 विकास खंड की 574 ग्राम पंचायत, 930 क्षेत्र पंचायत और 25 जिला पंचायत सदस्य सीट के किया मतदान कराने के लिये रविवार को सभी विकास खंडों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। यह सभी पोलिंग पार्टियां रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में रवाना की गई।
बता दें कि जिले में 25 जिला पंचायत सदस्य, 574 ग्राम पंचायत, 930 क्षेत्र पंचायत व 6939 ग्राम सदस्य की सीटों के लिए मतदान होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी, कर्मचारियों की तैनाती व प्रशिक्षण पहले ही पूर्ण करा लिया गया है। इसके साथ ही जिले के सभी नौ ब्लाकों को सेक्टर व जोनल के हिसाब से बाटा गया है। सभी क्षेत्र के लिए अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती की गई है। आज जनपद की 9 विकास खंडो से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जिले में चुनाव कर्मियों के साथ मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती गई है। इनमें नौ जोनल, 52 स्टेटिक व 151 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि 9 विकास खंडों की 574 ग्राम पंचायतों, 25 जिला पंचायत, 930 क्षेत्र पंचायत सीट के लिये 26 अप्रैल को मत डालेंगे जायेगे इसके लिये पोलिंग पार्टी रवाना की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में 10 लाख 61 हजार 51 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जनपद में 1027 मतदान स्थल और 1845 मतदेय स्थल के लिये पोलिंग पार्टियां रवाना हुई है। मतदान कराने के लिये 8120 कर्मचारियों की लगाई गयी है, इसके अलावा 20 20 प्रतिशत कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है।वही कोरोना गाइड लाइन के तहत जनपद में पहली बार मतदान कराया जा रहा है, सभी पोलिंग पार्टियों को कोविड-19 की सुरक्षा के लिये कोविड किट दी जा रही है, जिसमें सेनेटाइजर के साथ ग्लब्स, फेस प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है।
बता दे कि जनपद के डकोर विकासखण्ड में मतदान कराने के पोलिंग पार्टी उरई की कालपी रोड स्थित नवीन गल्लामंडी, जालौन की विवेकानंद इंटर कालेज जालौन
कोंच की एसआरपी इंटर कालेज,
कदौरा की स्व. गफूर खां महाविद्यालय, नदीगांव की एमएसडी महाविद्यालय तीतरा, रामपुरा की स्व. रामदत्त द्विवेदी इंटर महाविद्यालय, माधौगढ़ की वीर बहादुर महाविद्यालय, कुठौंद की लक्ष्मी देवी महाविद्यालय मदारीपुर और महेवा की मंडी समिति स्थल कालपी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से झांसी ललितपुर तथा जालौन का पुलिस बल तैनात रहेगा, जिससे किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी मतदान के दिन न हो सके।