*मतगणना को आयोग की मंशानुरूप निष्पक्ष रूप से सम्पन्न –
एटा। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत जनपद में क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 19 अप्रैल को हुए मतदान के उपरान्त 02 मई को निर्धारित मतगणना स्थलों पर मतगणना कराई जानी है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह ने रविवार को मतगणना स्थलों पर मतगणना टेबल लगाए जाने के संदर्भ में विकासखंड सकीट, निधौलीकलां, शीतलपुर, अवागढ़, जलेसर आदि स्थानों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने इस दौरान मौजूद मिले कर्मचारियों को मतगणना को आयोग की मंशानुरूप निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड मारहरा की मतगणना द्रोपा देवी इण्टर कॉलेज स्टेशन रोड मारहरा, सकीट विकासखण्ड की श्रीमती शांति देवी इण्टर कॉलेज आसपुर चौराहा, निधौलीकलां की राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज निधौलीकलां, शीतलपुर की सर्वादय इण्टर कॉलेज शीतलपुर, अवागढ़ की एमएचएच डिग्री कॉलेज नगला सीर अवागढ़, जलेसर की मण्डी समिति जलेसर, जैथरा की गांधी सार्वजनिक इण्टर कॉलेज जैथरा, अलीगंज की टीडी पब्लिक स्कूल अलीगंज में मतगणना होगी।
उन्होंने कहा कि समस्त रिटर्निंग ऑफीसर पंचायत अपने से संबंधित विकासखण्ड के अन्तर्गत जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना हेतु जिला पंचायत के प्रत्याशियों, मतगणना अभिकर्ताओं के पास संबंधित टेबल के सापेक्ष निर्गत करेंगे तथा जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना परिणाम निर्धारित प्रपत्र पर भरकर आरओ जिला पंचायत को तत्काल प्रेषित सुनिश्चित करेंगे।
शान मोहम्मद एटा रिपोर्टर
Contact This News Publisher