मतदान के दिन सभी बूथ पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गयी
– कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के मद्देनजर सभी मतदाताओं को बूथ पर मास्क लगाना अनिवार्य
बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि 29 अप्रैल को मतदान के दिन सभी बूथ पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गयी है। उन्होने सभी मतदाताओं से अपील किया है कि वे हाथो को सेनेटाइज करके ही बूथ के अन्दर जायेंगे तथा मतदान करेंगे। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के मद्देनजर सभी मतदाताओं को बूथ पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य होंगा।
उन्होने बताया कि मतदान दल के सदस्यों के प्रयोग के लिए एक जोड़ा ग्लबस उपलब्ध कराया गया है। मतदान स्थल पर आपस में दूरी बनाये रखने के लिए सर्किल भी बनाया गया है। मतदेय स्थल पर प्रत्याशी के मतदान अभिकर्ता भी आपस में दूरी बनाकर बैठेंगे। मतदाता बूथ में प्रवेश करने से पहले हाथो को सेनेटाइज करेंगे। सभी मतदान केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर तथा एक-एक लीटर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गयी है।
उन्होने निर्देश दिया है कि मतदान स्थल पर तैनात पुलिस कर्मी, होमगार्ड, ग्राम चैकीदार, पीआरडी आने वाले मतदाताओं को लाईन में लगवाने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित करायेगें। उन्होने बताया कि यदि दो बार की जाॅच में मतदाता का तापमान मानदण्ड से अधिक है तो उसे टोकन दिया जायेंगा और मतदान के अन्तिम धण्टे में आने के लिए कहा जायेंगा। प्रत्येक मतदान स्थल पर पुरूष, महिला तथा दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक की तीन लाईने लगवायी जायेंगी।
उन्होने बताया कि मतदान स्थल के अन्दर यदि पर्याप्त स्थान नही है तो अभिकर्ताओं को कक्ष से बाहर दो गज की दूरी बनाकर बैठाया जायेंगा। प्रत्याशी मतदान केन्द्र के बाहर अपने टेण्ट में भी सेनेटाइजर की व्यवस्था रखेंगे। ऐसी जगह पर अनावश्यक भीड़ नही लगायेंगे। यदि कोविड-19 से ग्रसित कोई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहता है तो पीठासीन अधिकारी ऐसे मतदाता को मत देने के लिए अन्त में अवसर देंगे तथा इसकी सूचना सेक्टर मजिस्टेªट को दी जायेंगी। पीठासीन अधिकारी पीपीई किट पहनकर ऐसे व्यक्ति का मतदान करायेगे। यदि मतदान एजेन्ट का तापमान अधिक पाया जाता है तो पीठासीन अधिकारी उनके स्थान पर दूसरे एजेन्ट को वहाॅ बैठने के लिए अनुमति देंगे।