अमरोहा के गांव खरसोली की घटना….
कोरोना का कहर जारी, अब गांव की ओर भी पकड़ रहा है रफ्तार….
कोरोना ने छोटे-छोटे बच्चों और पत्नी को किया बेसहारा…..
पत्रकारिता के साथ-साथ परिवार के भरण पोषण के लिए करते थे, कपड़ा सिलने का भी कार्य….
LIC जीवन बीमा निगम में भी बतौर सलाहकार के रूप में भी जल्द शुरू किया था कार्य…..
जी हां, अभी हम वरिष्ठ पत्रकार एवं एंकर रोहित सरदाना की मौत से उबरे भी नहीं थे कि हम हमने एक पत्रकार साथी सतवीर सिंह को भी हमने खो दिया।वह भी काल के गाल में समा गए…..
अज्ञात सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हम आपको अवगत कराते चलें कि उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा के थाना सैद नंगली के अंतर्गत ग्राम खरसोली मिलक के निवासी पत्रकार महोदय सतवीर सिंह का देहांत आज सुबह कई दिन अस्वस्थ रहने के कारण हो गया । आखिरकार! मौत जीवन पर भारी पड़ी…
जब हम किसी पत्रकार साथी की इस तरह की खबर सुनते हैं तो पूरी तरह से हिल जाते हैं, आखिर यह मौतों का सिलसिला कब तक चलता रहेगा? इस बात को सोच- सोच कर लगातार जनमानस पीड़ा झेल रहा है…
पत्रकारिता के साथ-साथ सतबीर सिंह सैनी कपड़े सिलने का भी कार्य करते थे । वह एक व्यवहार कुशल और सामाजिक तौर-तरीके वाले व्यक्ति थे। उनका मधुर व्यवहार पत्रकारिता के क्षेत्र में हमेशा याद किया जाएगा। हम ईश्वर से कामना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं संतप्त परिवार को इस असहनीय कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. …
क्या हाल होगा? कैसे निजात मिलेगी? कब तक हालातों से लड़ना पड़ेगा? यह कोई नहीं जानता, लेकिन अपने परिवार के बीच से ना चाह कर भी चले जाने का गम, उस परिवार को इस कदर तोड़ कर रख देगा कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते है। इसीलिए दर्दनाक असमय मौतों से हमें सबक लेना चाहिए और जिस चीज को हम लापरवाही या मौज मस्ती के अनुसार ले रहे हैं, उसके प्रति सजग, सावधान होने के बाद भी मौत का कोई भरोसा नहीं है, किस कदर आपका इंतजार घर के बाहर कर रही है। इसलिए अपने परिवार के मध्य घर पर ही रहे, अनावश्यक घर से बाहर ना निकले, स्वयं सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें, जो एक बार इस संसार को छोड़कर अपने रोते बिलखते परिवार को छोड़कर चला गया। वह परिवार के बीच फिर से किसी भी कीमत पर उपस्थित नहीं हो सकता । इसलिए समय के तकाजे को समझें और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, कोविड नियमों का पालन करें..
Contact This News Publisher