रायबरेली-डलमऊ-रायबरेली के डलमऊ तहसील के पूरे बनियानी मजरे सराय दिलावर निवासी अवधेश यादव सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे और मौजूदा समय मे भटिंडा में पोस्ट थे।दो दिन पहले उनको सीने में दर्द की शिकायत हुई और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उनकी मौत हो गई।ये खबर जैसे ही गांव पहुची गांव परिजनों के साथ क्षेत्र के लोग शोक में डूब गए।कल शहीद का शव गांव पहुँचा और आज उनका राजकीय सम्मान के साथ डलमऊ घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।इस दौरान उनके साथ कार्यरत सूबेदार आने साथियों के साथ शव लेकर पहुचे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के डलमऊ तहसील के सराय दिलावर निवासी अवधेश यादव सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे और मौजूदा समय मे वो पंजाब के भटिंडा शहर में पोस्ट थे।उनकी पत्नी व बेटा उनके साथ रहते थे।परसो जब वो ड्यूटी से घर लौटे तो उन्हें सीने में दर्द हुआ और पत्नी ने उन्हें पानी दिया।लेकिन आराम नही मिला और वो जमीन पर लेट गए और बेहोश हो गए।ये देख पत्नी ने पड़ोसियों को बुलाया और उन्हें लेकर आनन फानन अस्पताल पहुची लेकिन वंहा मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इसकी सूचना जैसे ही गांव पहुची पूरा गांव शोक में डूब गया।कल उनके साथी उनके शव को लेकर गांव पहुचे और आज उनका राजकीय सम्मान के साथ डलमऊ घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।शहीद के अंतिम संस्कार में हजारों लोगों की मौजूदगी थी और अवधेश तुम अमर रहो के नारे से आकाश गुंजायमान था।
रिपब्लिक भारत न्यूज 24
ब्यूरो चीफ-धर्मेन्र्द सोनी
जिला रायबरेली