◾ *पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़*
*रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के गायघाट फोरलेन के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग की और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से पुलिस ने 32बोर का देसी रिवाल्वर, जिंदा कारतूस,30बंडल बिजली का तार बरामद किया।*
*सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट राहुल भाटी ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब 1बजे थानेदार रामगढ़ताल जगत नारायण सिंह क्षेत्र में मामूर थे तभी मुखबिर के जरिए सूचना मिली की कुछ बदमाश गायघाट फोरलेन के पास मौजूद हैं मौके पे पहुंची पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश कि तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने अपने को बचाते हुए आत्म रक्षार्थ दो हवाई फायरिंग की। इसके बाद बदमाश पीछे मुड़ कर भागने लगे। करीब सौ डेढ़ सौ मीटर तक उन्हें दौङा कर पुलिस ने घेराबंदी करके तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकङे ग्रे बदमाशों की पहचान संजय साहनी, अच्छेलाल वह रवि साहनी के रूप में हुई। तीनों रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के रामपुर बङका टोला के रहने वाले हैं। इनके पास से एक देसी रिवाल्वर,एक जिंदा कारतूस और एक खोखा के साथ 23बंडल बिजली का तार भी बरामद किया गया है। बिजली तार की कीमत लाखों रुपए में है। बदमाशों ने ये तार चोरी किए थे लेकिन पुलिस की सुझबुझ से बदमाशों के योजना में पानी फिर गई और वो गिरफ्तार कर लिए गए।*
*आर भारत न्यूज 24*
*ब्यूरो रिपोर्ट गोरखपुर*
*प्रिया शुक्ला*
Contact This News Publisher