जनपद कासगंज l *डॉ शाहिद कय्यूम* के निर्देशानुसार कोविड 19 से बचाव हेतु होम्योपैथीक प्रतिरोधक औषधि बटबाई गयी l माननीय मुख्यमंत्री के वर्चुअल संवाद में दिए गए दिशानिर्देशों में कोविड19 संक्रमण से बचाव से संबंधित रोग प्रतिरोधक औषधियों के वितरण केआधार पर किया जा रहा है।
आयुष मंत्री श्री धर्म सिंह सैनी व होम्योपैथिक निदेशक उत्तर प्रदेश प्रो डा. मनोज यादव के आदेशानुसार आज 27 मई 2021, दिन गुरुवार को कोविड 19 के रोकथाम हेतु होम्योपैथिक औषधि का वितरण
*जिला होम्योपैथिक चिकित्साअधिकारी, कासगंज* *डॉ शाहिद कय्यूम* के मार्गदर्शन में डॉ. प्रतीकअग्रवाल प्रभारी चिकित्साअधिकारी महावर के द्वारा प्रधान श्री मनोज जी के सहयोग से आंगबारी , आशा कर्मियों एवं ग्रामनिवासीयो को शीशिया* होम्योपैथि दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया गया।
यह कार्यक्रम आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शरीर की प्रतिरोधकता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा का वितरण शुरू कर दिया है।यह होम्योपैथिक औषधि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है जिससे कोविड-19 का खतरा टल जाता है।
आज के वितरण में 50 ग्राम परिवार मे लगभग 320 लोग लाभांवित हुऐ यह दवा सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए उपयोगी है