कासगंज /अमांपुर । अमांपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमांपुर के सेवका में मोटर साईकिल सवार से 60 किलो गोमांस को पकड़ा। नामज़द दो आरोपी भागने में सफल रहे। गुरुवार की सुबह कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद सिंह को मुखबिर ने गोमांस आने की सूचना दी जिसके आधार पर उपनिरीक्षक परवेन्द्र सिंह, हेंड का0 उमेश सिंह, रविकांत, विपिन कुमार, चालक सज्जन सिंह ने गस्त करते हुए सेवका रोड पर दो मोटर साईकिल सवारों को रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगे पुलिस ने पीछा करते हुए मोटर साईकिल यूपी 87 एम 6241 पर सवार वारिस पुत्र असगर, मसरूर पुत्र सत्तार निवासीगण राजीव नगर को गिरफ्तार करते हुए उनसे 60 किलों मांस बरामद हुआ। वही इरफान पुत्र मुश्ताक राजीव नगर व रफ्फन पुत्र महबूब लोहिया नगर भागने में सफल रहे। जोकि घटना की सत्यता को इंगित करते हैं। पुलिस ने मास का सैंपल मथुरा वेटरिनरी लैब को भेज रही है। मौक़े पर वेटरिनरी ऑफिसर अमांपुर विक्रम सिंह यादव भी थाने पहुंच गए जिन्होंने बताया कि प्रतीत होता है कि ये मास गोवंश का हो सकता है जिसके आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यबाही करते हुए दो लोगों को जेल भेजा है।
Contact This News Publisher