कासगंज /अमांपुर । कस्बा में इन दिनों तेज धूप व भीषण गर्मी और उमस से आमजन परेशान है। इधर विधुत विभाग ने लोगों की परेशानी ओर बढ़ा दी है। कस्बे में विधुत उपभोक्ताओं को 24 घटे में से बमुश्किल 8 घंटे ही विधुत आपूर्ति मिल पा रही है। स्थिति यह है कि विधुत आपूर्ति के अभाव में घरों व दुकानों में लगे विधुत उपकरण शोपीस बनकर रह गए है। पेयजल आपूर्ति भी समय से नही मिल पा रही है। कस्बे के लोगों ने जिला प्रशासन से आपूर्ति में सुधार की मांग की है। एक पखवाड़े से विधुत विभाग की लापरवाही के चलते रात को चार पांच घंटे ही विधुत आपूर्ति दी जा रही है। कस्बे के अनुज राघव, रामनरायन मित्तल, राकेश पाराशर, विमल जिंदल, सुनील गुप्ता, धीरज गुप्ता, दरवेश फौजी, सोनू गुप्ता, जयपाल यादव, मनोज गुप्ता, आकाश गुप्ता सर्राफ, ओमप्रकाश वर्मा, शकील टेलर, शिवांशू माथुर, बबलू यादव सभासद, दीपक सोलंकी, रियाज खान, हेमंत दीक्षित, अरबाज खान, शाहरुख खान, नवी आलम, गजेंद्र शाक्य, दीपक जोशी, शनिदेव, आदि ने जिलाधिकारी महोदय कासगंज सीपी सिंह से कस्बे में हो रही विधुत कटौती को बंद करने और रात के समय पूर्ण रूप से विधुत सप्लाई की मांग की है।
Contact This News Publisher