*विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई पर विशेष*
*इस वर्ष की थीम*
*मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता में कारवाई और निवेश बढ़ाने की आवश्यकता*
आज जरूरत है हर औरत को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की
मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में ध्यान देना आवश्यक है।
हर चार घंटे पर बदल दें सेनेटरी पैड, आरामदायक अंडरगार्मेंट पहने।
मासिक धर्म के दौरान आराम और पौष्टिक भोजन का सेवन आवश्यक
साफ सफाई का व्यवहार न अपनाने पर इनफैक्शन व बीमारियों की बढ़ सकती है आशंका
मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता स्त्री जीवन और खुशहाल परिवार का एक महत्वपूर्ण अंग है। यही वजह है कि इस साल विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस यानी 28 मई का थीम मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता में कारवाई वह निवेश बढ़ाने की आवश्यकता रखा गया है।
इन व्यवहारों को अपनाए:
गंदे कपड़े का प्रयोग न करें।
पैड या टैम्पन का ज्यादा समय तक इस्तेमाल न करें ।
शर्म और हिचक छोङ कर पैड खरीदें वह मंगाएं और इस्तेमाल करें।
R भारत न्यूज 24
ब्यूरो रिपोर्ट गोरखपुर
- प्रिया शुक्ला