यूपी के जनपद कासगंज में कोरोना ने इस बार बच्चों को भी प्रभावित किया है। खासकर ऐसे बच्चे ज्यादा जोखिम में हैं जिनके माता-पिता की इस वैश्विक बीमारी से मृत्यु हो गई है। राज्य सरकार ऐसे बच्चों की पूरी मदद करने के लिए प्रयासरत है।
वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव उच्चतम स्तर पर है जिसने बच्चों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है| इस संक्रमण से बच्चों के प्रति जोखिम को बढ़ावा मिल रहा है। विशेषकर ऐसे बच्चे ज्यादा जोखिम में हैं जिनके माता-पिता की इस वैश्विक बीमारी से मृत्यु हो गई है। बच्चे राष्ट्र की धरोहर है एवं हमारी भावी पीढ़ी हैं बच्चों को जीवन बचाना है एवं उन्हें सामाजिक आर्थिक रूप से सशक्त बनाना हम सभी का दायित्व है|
जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा हम ऐसे बच्चों को चिन्हित कर रहे हैं, जिन्होंने इस महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया है या जिनके माता-पिता कोविड -19 पॉजिटिव नहीं पाए गए, परंतु कोविड-19 के कारण उपचार के दौरान या अभाव में उनकी मृत्यु हो गई| जिनके माता-पिता संक्रमित है, या किसी अन्य कारण से महामारी के दौरान अस्पताल में है तथा घर पर इन बच्चों के देखभाल करने वाला कोई नहीं है या ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता संक्रमण के कारण हमारे आइसोलेशन वार्ड में है तथा इन बच्चों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है|
ऐसा भी हो सकता है कि कोई आपराधिक तत्व ऐसी स्थितियों का लाभ उठाना चाहता तो सोशल मीडिया से निरंतर जोखिम परिवार को खोने वाले बच्चों के अवैध रूप से गोद लेने- देने की पेशकश की जा रही हो। इस स्थिति में हमें ऐसे तत्वों से बच्चों को बचाना तथा इन्हें सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान करना है|
यदि ऐसे बच्चे मिलते हैं तो चाइल्डलाइन नंबर 1098 या महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर सूचित करना है |
ऐसे बच्चों को बाल कल्याण समिति के माध्यम से पुनर्वासन की कार्रवाई की जाएगी। अतः बाल हित से जुड़े समस्त सरकारी और सरकारी गैर सरकारी संगठनों सामाजिक कार्यकर्ताओं को इसके बारे में सूचना दी जाएगी।
जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों से मेरी अपील है कि ऐसे बच्चों को चिन्हांकन करते हुए चाइल्ड लाइन 1098 या महिला हेल्पलाइन 181 पर सूचित करें, तथा गैर कानूनी तरीके से ऐसे बच्चों को गोद लेने देने वाले के विरुद्ध भी सूचना साझा करें |आपकी मदद के ना सिर्फ उचित परवरिश की राह दिखाएगी बल्कि उनके सपनों को उड़ान देने एवं उनके सर्वांगीण विकास में मददगार सिद्ध होगी |
इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना –===-=
चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नम्बर 1098, महिला हेल्पलाइन 181, जिला प्रोबेशन अधिकारी 7518024068, संरक्षण अधिकारी 7078403332, सेन्टर मैनेजर वन स्टॉप सेन्टर 8077748807, महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र 8433456368 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं।
Contact This News Publisher