लखीमपुर खीरी। डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया जिले में रिक्त ग्राम पंचायत में प्रधान-ग्राम पंचायत व सदस्य-ग्राम पंचायत की चल रही एक दिवसीय नामांकन प्रक्रिया को देखने विकासखंड फूलबेहड़ पहुंचे जहां निर्वाचन अधिकारी असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्यकर ललित कुमार उपाध्याय से प्रधान ग्राम पंचायत के 01 रिक्त पद व 148 सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर दाखिल नामांकन की अद्यतन स्थिति जानी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बताते चलें कि जिले में सदस्य-जिला पंचायत बांकेगंज तृतीय वार्ड संख्या 23 का 01 रिक्त पद, 02 रिक्त पद प्रधान-ग्राम पंचायत पलिया व फूलबेहड़ 05 रिक्त पद सदस्य क्षेत्र पंचायत ब्लॉक- लखीमपुर, नकहा, कुम्भी, बिजुआ,रमियाबेहड़ व 4214 सदस्य ग्राम पंचायत के पद रिक्त हैं।
डीएम ने बीडीओ प्रीति तिवारी से ब्लॉक में क्रियान्वित विकासपरक कार्यक्रमो की बिंदुवार जानकारी ली। प्रधानो के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम चलाए जाए। ग्रामो में जल निकास का प्रबंधन के इंतेजाम को जाना। ग्राम को स्मार्ट ग्राम बनवाएं, मिशन कायाकल्प की अद्यतन प्रगति जानी। ग्राम सत्यापन की जानकारी मांगी। ग्रामो में कचरा प्रबंधन की रणनीति बनाएं। उन्होंने बाढ़ एरिया में ऊंचे स्थानो पर लगे हैंडपम्पो की संख्या, मनरेगा से खुदवाये तालाबो का डाटा जाना। मनरेगा के अकाउंट्स ऑपरेशनल है या नहीं इसे चेक कराया। निर्देश दिए कि ब्लॉक के सभी ग्रामो में अभियान चलाकर वैक्सीनेशन करवाएं।इस मौके पर उपजिलाधिकारी-सदर डॉ अरुण कुमार सिंह, तहसीलदार-सदर उमाशंकर, खंड विकास अधिकारी फूलबेहड़ प्रीति तिवारी, एडीआईओ विपिन कुमार, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रामाधार मौजूद रहे।