लखीमपुर खीरी। जनपद में गन्ना किसानों का करोड़ों रुपये चीनी मिल दबाये बैठी हैं इसी को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और आज चौथे दिन किसानों का धरना जारी रहा।जिला गन्ना अधिकारी बृजेश कुमार पटेल दिनांक 8 जून को आयेंगे और किसानों के धरने पर पहुंच कर आश्वासन दिलायेंगे की किसानों का भुगतान सीघ्र कराया जाएगा,उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा से फोन पर हुई बात पर मिली,राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन, पलिया कला के बैनर तले लगातार धरना जारी है।जिला अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा है कि चीनी मिल गन्ना किसान अपने बकाया गन्ना भुगतान को लेने के लिए आज चार दिन से चीनी मिल में धरने पर बैठे हैं कोई अधिकारी सुधि लेने वाला नहीं है।सरकार और उसके अधिकारी गण भले ही किसानों का पेट टीवी चैनलों व अखबारों के माध्यम से भर रहे हों किन्तु किसान आर्थिक तंगी और अन्य समस्याओं से परेशान हैं।जिला अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा है कि चीनी मिल और गन्ना विभाग के सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत के चलते चीनी बिक्री में भारी घोटाला किया जाना सामने आ रहा है। जो इस प्रकार है
पेराई सत्र 2020 – 21 के खरीदे गन्ने का कुल भुगतान 387 करोड़ रुपए होता है।1348450 कु0 कुल चीनी उत्पादित की है।918485 कु0 चीनी बिक्री की है।429965 कु0 चीनी बचत में है।429965 गुणा 3280 बराबर 140 करोड़ रुपए,140 प्रतिशत 15 बराबर 21 करोड़ रुपए फैक्ट्री सच में।140 गुणा 21 बराबर 119 करोड़ रुपए देने में सक्षम बताते हैं।349 करोड़ बकाया है जो 119 करोड़ रुपए की चीनी बेच कर देंगे।349 गुणा 119 बराबर 230 करोड़ रूपए किसानों का मिल पर बकाया रह जाएगा वह इस सीजन के बजाय आगामी पेराई सत्र 2021 – 22 में देने का इरादा है इससे किसान खत्म हो जाएगा और गन्ना अधिनियम एवं हाई कोर्ट के आदेश का खुला उल्लंघन है।धरने के इस मौके पर किसान जगतार सिंह, नारायन लाल वर्मा, हरमंजीत सिंह, गुरमीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अमरजीत सिंह संधू, केवल सिंह, गुरप्रताप सिंह आदि सैकड़ों किसान मौजूद थे।उक्त जानकारी पटेल श्रीकृष्ण वर्मा जिला अध्यक्ष के द्वारा दी गई।