लखीमपुर खीरी। आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया को ज्ञापन सौपा है। ताकि पत्रकारों के साथ आ रही समस्याओं का समाधान किया जा सके। जिसमे कहा गया कि मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है। लेकिन इस पर आए दिन प्रहार किया जाता है। आये दिन जिले के पत्रकारों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में निष्पक्ष कवरेज करना मुश्किल होता चला जा रहा है।
आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने अपने द्वारा लिखे गए पत्र में कहा कि मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है। लेकिन इस स्थान पर निरंतर प्रहार हो रहा है। जिले में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसके चलते पत्रकारों को निष्पक्ष कवरेज करना मुश्किल हो रहा है। कभी जिला अस्पताल में भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा आरोप लगाए जाते हैं तो कभी भ्रष्टाचार को अंगीकृत ना करने की स्थिति में समाज को प्रभावित करने वाले तत्व पत्रकारों को निशाना बनाने से नहीं चूकते। जबकि शासन और प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा का ढिंढोरा पीट रहा है। ऐसे में आपके हस्तक्षेप की आवश्यकता है। जिससे पत्रकार व पत्रकारिता दोनों का अस्तित्व सुरक्षित एवं संरक्षक हो सके। आज पत्रकार किसी के भ्रष्टाचार का हिस्सा ना बनने का उस पर एक साजिश के तहत एफ आई आर दर्ज करवा दी जाती है। ऐसे मामलों की मजिस्ट्रेट जांच करवा कर मुकदमा खत्म किया जाए दोषियों को दंडित किया जाए जिससे भविष्य में घटना ना हो। 80 फीसदी पत्रकारों के परिवार की शान है। परिवार जन गेहूं क्रय केंद्रों पर पहुंचते हैं तो प्रभारियों द्वारा बिना घूस लिए गेहूं की तौल नहीं करवाई जाती विरोध करने पर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है जिले के गेहूं केंद्र पर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं ऐसे मामलों में भी जांच करवाकर कार्रवाई की जाए। जिले में प्रेस क्लब की आवश्यकता महसूस हो रही है। कृपया चिन्हित कर क्लब की स्थापना करवाने का कष्ट करें। जिससे पत्रकारिता से जुड़े कार्यक्रमों के लिए एक निश्चित हो सके। जिले के सभी पत्रकारों की समस्या का समाधान हो सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष योगेश वर्मा के साथ मीडिया प्रवक्ता वी के निगम, जिला मंत्री हिमांशु श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शिवम वाजपेयी, पत्रकार सियाराम गौड़ ,पत्रकार सुनील पांडे , पत्रकार लोकेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे ।