महराजगंज (9 जून 2021) जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा महामारी कोरोना नियंत्रण हेतु मदरसा जामिया रिजविया नुरूल अलूम में वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारभ्म किया गया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस महामारी कोरोना समाप्ति का मूलसूत्र है वैकसीनेशन । इसे सभी ब्यक्ति स्वस्थ जीवन जीने के लिए टीकाकरण कराये । उन्होने यह भी बताया कि सर्व प्रथम हास्पिटल कर्मचारियों व पुलिस विभाग को लगा तथा पंचायत चुनाव में निर्भिकता से 3 से 4 जिलों में जाकर चुनाव को सम्पन्न कराया । चुनाव परिधि में संक्रमण जोडो पर रहा परन्तु हास्पिल व पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ना के बराबर संक्रमित हुए । यह वैक्सीन की ही देन रही कि महामारी में भी सुरक्षित रहे ।वैक्सीन सुरक्षित जीवन का आधार बन गया है, वैक्सीन/ टीकाकरण करायें व स्वस्थ रहे । इस अवसर पर शमशुल हुदा व सदरेआलम का टीकाकरण भी हुआ। कैम्प पर 100 लोगो का रजिस्टेशन हुआ रहा जिसमें लम्बी कतार में लोग वैक्सीनेशन हेतु लगे रहे ।
इस अवसर पर मुख्य नगर अध्यक्ष कष्ण गोपाल जायसवाल, चिकित्साधिकारी डा0अशोक कुमार श्रीवास्तव,उप सीएमओ डा0 आई0ए0अन्सारी,डब्लू एच ओ से डा0विकास यादव , डीसीएम अनिल तोमर, बीसीपीएम नागेन्द्र , लभली वर्मा, मदरसा प्रिंसिपल मौलाना मोहम्मद मोईनूदीन कादरी,शमशुल हुदा खाँ,सदरेआलम,असलम सहित भारी सख्या में समुदाय से समाबन्धित ब्यक्ति उपस्थित रहे ।