मौके पर40लीटर अवैध शराब व एक मोटरसाइकिल किया बरामद,2अभियुक्तों को भेजा जेल
रायबरेली-लालगंज-यूपी मे अलीगढ़ या अन्य जिलों में जिस प्रकार से अवैध नकली शराब के पीने से बहुत से लोगो की जान चली गई है। रायबरेली का प्रशासन व आबकारी विभाग बहुत ही संवेदनशील नजर आ रहा जिसके तहत जिले भर में अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों पर लगातार छापेमारी की जा रही । अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के अनुपालन में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर कुमार के निर्देशन में लालगंज क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री व बनाने पर अंकुश लगाने के लिये लालगंज उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी एवं आबकारी विभाग व पुलिस की सँयुक्त टीम लगातार छापेमारी कर क्षेत्र में शराब बनाने वालों की धर पकड़ में जुटी है। इसी कड़ी में लालगंज सर्किल आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार गौतम व खीरों थाना प्रभारी की सयुक्त टीम ने खीरों थाना क्षेत्र के सिघौर मजरे महरानीगंज गांव में छापा मारा । जहां पर आबकारी व पुलिस की सयुक्त टीम ने छापेमारी में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और अवैध कच्ची शराब को बेचने में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना भी बरामद किया है। वही अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले अभियुक्त अनीश पुत्र अलीराज और ननका पत्नी रतिपाल निवासी सिघौर मजरे महरानीगंज को खीरों थाना में आबकारी अधिनियम व मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार गौतम ने बताया कि इन अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा लगातार जारी रहेगा और शासन की मंशा अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और यह अभियान क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा ताकि अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। छापेमारी टीम में आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार गौतम,प्रधान आबकारी सिपाही महेन्द्र प्रताप,आबकारी सिपाही सुरेंद्र यादव,खीरों थाना उपनिरीक्षक शिवनंदन मिश्रा,कास्टबेल जितेंद्र कुशवाहा,महिला कास्टबेल ज्योति का सराहनीय कार्य रहा है।
Rभारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी
Contact This News Publisher