मोहम्मदी,खीरी। कोतवाली पसगवां क्षेत्र की चौकी बरबर में कच्ची शराब के खिलाफ चौकी इंचार्ज बरवर महेश प्रताप सिंह गंगवार के नेतृत्व में शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे ताबड़तोड़ अभियान में दो दिनों के अंदर तीन अबैध कच्ची शराब के कारोबारियों सहित तीन को गिरफ्तार कर लगभग 95 लीटर शराब बरामद कर लगभग एक हजार लीटर लहन को नष्ट कर अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये। आपको बताते चले की चौकी इंचार्ज बरवर द्वारा चलाए जा रहे कच्ची शराब के खिलाफ अभियान के तहत शराब कारोबारियों में दहसत फैल गई दो दिनों में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कच्ची शराब को लेकर अबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। मुखबिर की सुचना मिलते ही अपने दलबल के साथ महेश प्रताप सिंह गंगवार ने प्रथम अभियुक्त गुड्डू पुत्र प्यारे लाल रैदास निवासी शेखपुर थाना पसगवां को 40 लीटर कच्ची शराब व बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया व साथ ही 350 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर धारा 60(2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया बही रात्रि गस्त के दौरान मिली मुखबिर की सुचना पर तत्काल पहुंच कर अभियुक्त गिरबर पुत्र स्व जयराम निवासी चुरहा को तीस लीटर कच्ची शराब व उपकरण सहित गिरफ्तार कर मौके पर ही लगभग चार सौ लीटर लहन को नष्ट कर अबकारी अधिनियम के तहत अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया अभियान के चलते चौकी इंचार्ज महेश प्रताप सिंह गंगवार द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही के दौरान सुचना मिलने के उपरांत अपने दलबल के साथ पहुंचे चौकी इंचार्ज ने तीसरे अभियुक्त इन्दसेन पुत्र स्व चेतराम निवासी मढ़ैया को 25 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित तीन सौ लीटर लहन को मौके पर नष्ट कर के 60(2) अबकारी अधिनियम के तहत तीनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई,लगातार चलाये जा रहे ताबड़तोड़ अभियान से शराब करोबारियो में दहसत पैदा हो गयी चौकी इंचार्ज बरवर महेश प्रताप सिंह गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध करोबार करने बालों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जायेगा कच्ची शराब के खिलाफ दबिश के दौरान टीम में सतीश कुमार संजय शिवम मौजूद रहे।
Contact This News Publisher