*सरिता शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुए राष्ट्रीय सूचना मानवाधिकार की बैठक मे आरटीआई के महत्व को समझाया*
झाँसी ! राष्ट्रीय सूचना मानवाधिकार कि बैठक मुख्य अतिथि ह्रदेश खरे के मुख्य आतिथ्य में सरिता शुक्ला कि अध्यक्षता में आरटीआई से सम्बन्धित जोनल मीटिंग संचालित किये जाने के लिए सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य प्रवक्ता अंजलि दत्ता , लक्ष्मी अहिरवार ,अर्पणा दुवे ,राजेंद्र अवस्थी व राजेंद्र सिंह रहे .बैठक में प्रवक्ता लक्ष्मी अहिरवार ने आरटीआई के सम्बन्ध में लोगों को एकजुट होकर व मानवता के साथ समाज के कार्य करने के लिए उत्साहित किया .मुख्य प्रवक्ता अंजलि दत्ता ने आरटीआई सम्बन्धित अपने विचारो को व्यक्त कर बताया कि आरटीआई का उपयोग करके आप सरकार और किसी भी विभाग से सूचना मांग सकते है। आमतौर पर लोगो को इतना ही पता होता है। यही वजह है की अमूमन लोग एक सादे कागज पर अपने सवाल लिखकर सम्बंधित विभाग को भेज देते हैं लेकिन उसका उत्तर नहीं मिलता क्योंकि आरटीआई सही तरीके से दाखिल नहीं रहती। उन्होंने आरटीआई से सम्बंधित सही तरीके से आवेदन लिखने की जानकारी दी .इसके बाद अपर्णा दुबे आरटीआई के मंच में एकता बनाये रखने के लिए सभी को प्रेरित किया . प्रवक्ता राजेंद्र अवस्थी ने आरटीआई के मुख्य उद्देश्यों व उसके लाभ व शक्ति का वर्णन किया .बैठक में सीमा सिंह ,कोमल बख्तानी ,निशा राय ,विमलेश शर्मा ,मधु पाशी ,अपर्णा द्विवेदी ,प्रज्ञा नामदेव ,सोनिया , अभिषेक मिश्रा ,अनीता चौरसिया ,मनीष आदि लोग मौजूद रहे .