लखीमपुर खीरी । डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने तहसील पलिया व गोला के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। जहाँ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा कराये गए बाढ़ एवं कटाव निरोधक कार्यो की जमीनी हकीकत परखने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया।
डीएम ने सर्वप्रथम जनपद खीरी के तहत पलिया पुल के डाउन स्ट्रीम में शारदा नदी के दायें किनारे पर स्थित ढकिया खुर्द, ढकिया कला व शाहपुर ग्राम समूह की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्यो की अतिरिक्त लम्बाई की परियोजना कार्यो का निरीक्षण किया। डीएम ने मौजूद ग्रामीणों से परियोजना से होने वाले लाभों का फीडबैक प्राप्त किया। ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष बताया कि बाढ़ निरोधक परियोजना के बन जाने से यह गांव नदी के कटान होने से बचा हुआ है। ग्रामीणों ने परियोजना के निर्माण पर न केवल संतोष व्यक्त किया बल्कि समय से कार्य पूर्ण किये जाने की सराहना भी की।
अधिशासी अभियंता (बाढ़ खंड) राजीव कुमार ने बताया कि परियोेजना के तहत 230 मी. लम्बाई में 50-50 मीटर के अन्तराल पर 04 नग परक्यूपाईन स्टड के साथ 10 मीटर चौड़ाई में लांचिग एप्रन का कार्य किया गया है, इसी परियोजना के डाउन स्ट्रीम में 780 मीटर की लम्बाई में 50-50 मीटर के अन्तराल पर 16 नग परक्यूपाईन स्टड के साथ 10 मीटर चौड़ाई मे लांचिग एप्रन का कार्य कराया गया है।
इसके बाद डीएम ने तहसील गोला क्षेत्र के ग्राम बझेड़ा पहुंच कर शारदा नदी के दायें किनारे पर स्थित समूह कुँवरपुर कला, बझेड़ा तथा मिस्त्रीपुरवा की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्यो की परियोजना का भी निरीक्षण किया। जिसके अन्तर्गत 930 मीटर की लम्बाई में 50-50 मीटर के केन्द्रीय अन्तराल पर 18 नग परक्यूपाईन स्टड के साथ 10 मीटर की चौड़ाई में लांचिग एप्रन का निर्माण कार्य कराया। मौजूद ग्रामीणों से डीएम ने बातचीत कर उनका फीडबैक जाना। जिस पर ग्रामीणों ने कराए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद उपजिलाधिकारी गोला अखिलेश यादव से उनकी तहसील में बाढ़ व कटाव प्रभावित गांव की जानकारी ली। इन क्षेत्रों में अभियान चलाकर गांव के सभी ग्रामीणों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता (बाढ़ खंड राजीव कुमार, एसडीएम पलिया डॉ. अमरेश कुमार, एसडीएम गोला अखिलेश यादव, तहसीलदार विपिन द्विवेदी एवं आशीष कुमार सिंह मौजूद रहे।