वन महोत्सव पर अफसर और जनप्रतिनिधियों ने रोपे पौधे*
एंकर- पीलीभीत जिले के थाना हजारा के वाइल्ड लाइफ में पर्यावरण महोत्सव मनाया गया है । यहां लखीमपुर खीरी वन विभाग के अफसरों द्वारा प्राकृतिक हरियाली और वन जीव जन्तु का बसेरा को उच्च शिखर पर पहुंचाने के लिए वन विभाग लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है । मंगलवार को पलिया के एसडीओ दिलीप श्रीवास्तव और संपूर्णानगर के रेंजर आरपीएस रौहतेला ने सरकार के लक्ष्य पर पौधारोपण के लिए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पौधे लगवाए हैं । जिसमें पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के बेटे ऋतुराज पासवान एवं भाजपा जिला कार्यकारिणी के सुभाष श्रीवास्तव, योगेश कुमार टुन्ना, रामनगर मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, एचपी गैस एजेंसी के संचालक हरदेव, ग्राम प्रधान रामकृपाल वर्मा, मुकेश कुमार समीउद्दीन, बंता सिंह, राजकुमार सिंह, रोहित मिश्रा एवं वन दरोगा रमेश कुमार, वनरक्षक अजय कुमार, शमशेर सिंह, अरुण कुमार बीट वाचर रामकुमार उर्फ शेरा, शोभनाथ आदि लोगों से पीपल, आम, अमरूद, गुलमोहर, नींबू विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये हैं ।
Contact This News Publisher