भारतीय राजनीति में गिरता राजनीतिकरण का स्तर प्रयोग*
*जारीकर्ता* *गोविन्द सिंह यादव मोनू सामाजिक राजनीतिक परिदृश्य पर अध्ययन रत छात्र* 🖋️🖋️
गोविन्द सिंह यादव मोनू ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि आज का सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य काफी धुंधला होता नजर आ रहा है राजनीतिकरण का स्तर बहुत निचले स्तर तक गिर गया है,जो सामाजिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि से बेमेल होता नजर आ रहा है जो गहन अध्ययन और विश्लेषण का बिषय बन गया है,और भारतीय संस्कृति और सभ्यता और सामाजिकता को कमजोर करने का काम कर रहा है,भारत में अधिकतर भारतीयों के पास अपने निजी स्वार्थ सिद्ध करने के लिए अपने सामाजिक संगठन है जो समाज की सेवा भाव कम व दिखावा के तौर पर अधिक इस्तेमाल करते हैं,और बाद में बही सामाजिक संगठन से एक राजनीतिक पृष्ठभूमि का मंच तैयार हो जाता है,जो बाद में समाज से किये गये सतरंगी राजनीति न करने के वादे को भूलकर अपने नये राजनीति इरादे के साथ जनता के हित में नये नये वादे करते हैं,जिसमें जनता लोभ वश फसकर एक नया राजनेता तैयार कर देती है फिर वही नेता समाज को खोखला करने की कोशिश शुरू कर देते हैं,
यहां पर मैं *गोविन्द सिंह यादव मोनू*कहूंगा कि हम अगर राजनीति में आने का इरादा बनाते हैं तब हम फर्जी समाजसेवी बनने का ढोंग क्यों करते हैं क्या इसलिए कि समाज बौना साबित हो या फिर इसलिए कि समाजसेवा राजनीति में आने का माध्यम है,अगर ऐसा है तो फिर बही समाजसेवा जो पहले सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर जनता को समर्पित थी तब अब राजनीति में नेता जी बन क्यों नहीं इसलिए नहीं कि अब समाज नहीं उसी समाज से धोखा कर जिसने हमें स्वीकार किया नेता माना और उसके माध्यम से ही हम अपने परिवार का पालन पोषण करेंगे चार बर्ष गायब रह फिर जनता से वोट की अपील करेंगे तब हम उनके पैर भी छुए हाथ जोड़कर विनती भी करेंगे लेकिन तब जनता की बारी होती है और जनता के बीच तमाम ऐसे लोभ के बादे लालीपाप सरकार बटबाने का काम करती जो किसान ,मध्यम वर्गीय परिवार और कामकाजी वर्ग अल्प समय तक लाभान्वित हो पुनः अपनी जगह आ जाता है जो समाज को गर्त की तरफ ढकेलने का काम ये नेता करते हैं ,क्योंकि आज समाज जागरूकता की तरफ न बढ़कर लोभी तथा सौदेबाजी की तरफ अग्रसर हो रहा है, मैं गोविन्द सिंह यादव मोनू हिन्दुस्तान के प्रत्येक वर्ग से अपील करता हूं जागरूकता को बढ़ावा दो कोई समाज छोटा और बड़ा नहीं होता सिर्फ अच्छी मेहनत और संघर्षों से व्यक्ति लड़कर महान बनता है न कि लालच में फंसकर मेरी समस्त भारतबर्ष के युवा पीढ़ी से अपील सभी अच्छी शिक्षा हासिल करे और अपने व परिवार समाज और राष्ट्र को समर्पित हो राष्ट्रीयता का सदैव सम्मान करें क्योंकि हम राष्ट्र से है और राष्ट्र हम से हमारी अपनी राष्ट्रीयता यही से शुरू होती अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विविधता।
*जय हिन्द वन्देमातरम*
*भारत माता की जय*
*जय युवा जय राष्ट्र*
*लेखक*
*गोविन्द सिंह यादव मोनू*
*सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य पर अध्ययन रत छात्र*
मो.+ *919760014126*
+ *919457646396**
*निवासी*
*80 सरपंच भवन ग्राम जाम तहसील मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश भारत पिन कोड 243504*