होटल शिवाय ग्रैंड, वाराणसी , यूपी
विपक्ष देश का कीमती समय और पैसा दोनों बर्बाद कर रहा है यह आरोप प्रयागराज से लोकसभा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने वाराणसी में लगाया । दरअसल वाराणसी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंची जोशी ने बताया मानसून सत्र कुल 107 घंटे के लिए निर्धारित किया गया था जो अभी तक सिर्फ और सिर्फ हंगामे की भेंट चढ़ा है मात्र 18 घंटे चली कार्यवाही में कुछ देशहित के विधेयक तो पास हुए लेकिन पेगासस जैसे मुद्दों पर विपक्षी पार्टियों की ओर से हंगामा कर संसद का कीमती समय नष्ट किया जा रहा था। मीडिया से बात करते हुए रीता बहुगुणा जोशी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी कहेगी तो बंगाल में मौजूदा सांसदों के जैसे मैं भी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में प्रतिभाग करूंगी। वही बाबुल सुप्रियो के ओर से राजनीति से सन्यास लेने पर बताया कि वो एक कलाकार है उनकी अपना व्यक्तिगत फैसला है जिस पर मैं टिप्पणी नही करना चाहूंगी |