बिलासपुर 02 अगस्त 2021। जिले में खरीफ फसल के लिए अब तक लक्ष्य का 110 प्रतिशत रासायनिक खाद भण्डारण और 44 प्रतिशत का वितरण तथा 33 हजार क्विंटल से अधिक खरीफ बीजों का वितरण किसानों को किया जा चुका है।
उप संचालक कृषि विभाग बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ 2021 के लिए जिले में यूरिया, डी.ए.पी., एम.ओ.पी., एस.एस.पी., एन.पी.के. व अन्य रसायनिक उर्वरको के 75 हजार 100 टन भण्डारण के लक्ष्य के विरूद्ध 82 हजार 848 टन खाद का भण्डारण कर लिया गया है। जिसमें से 36 हजार 460 टन का वितरण भी किया गया है। भण्डारित खाद सिंगल लाॅक केन्द्रों में 26 हजार 702 टन के विरूद्ध 22 हजार 2 सौ 23 टन का वितरण और निजी दुकानों में 51 हजार 642 टन के विरूद्ध 14 हजार 237 टन का वितरण किया जा चुका है। वितरित खाद में यूरिया 17 हजार 995 टन, डी.ए.पी. 6 हजार 163 टन, एम.ओ.पी. 1 हजार 814 टन एस.एस.पी. 7 हजार 160 टन और एन.पी.के. व अन्य खाद 3 हजार 327 टन वितरित किया गया है।
जिले में खरीफ बीजों के वितरण का कार्य भी प्रगति पर है। जिले में 34 हजार 15 क्विंटल बीज की मांग इस वर्ष थी। जिसके विरूद्ध 37 हजार 56 क्विंटल बीज उपलब्ध है। समितियों में 22 हजार 538 क्विंटल तथा निजी क्षेत्रों में 10 हजार 212 क्विंटल इस तरह 34 हजार 133 क्विंटल बीज भण्डारित किया गया है। भण्डारित बीजों में से अनाज 3 हजार 24 क्विंटल, दलहन 379 क्विंटल, तिलहन 108 क्विंटल और अन्य फसल के बीज 1129 क्विंटल का वितरण किया जा चुका है।
खरीफ 2021 में अनाज फसल 135.800 हेक्टेर, दलहन 0.277 हेक्टर और तिलहन फसल 137.390 हेक्टर का क्षेत्राच्छादन हो गया है। इस तरह लक्ष्य के विरूद्ध 76.75 प्रतिशत क्षेत्राच्छादन किया जा चुका है। धान का अग्रिम नर्सरी 9785 हेक्टेयर में डाला गया है।