यूपी ( मऊ ): यूपी के मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अन्तर्गत रामनगर खालसा मे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल व इंटर में बी एस आर के इंटर कॉलेज रामनगर खलिसा के छात्राओं ने पुनः अपना परचम लहराया। इस विद्यालय का जहां शत प्रतिशत छात्र छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण किया वहीं जिले की टॉप टेन सूची में एक बार फिर यहां की छात्राओं ने अपना नाम रोशन किया। इसे लेकर विद्यालय प्रशासन ने भारी प्रसन्नता ब्यक्त किया है। सोमवार के दिन छात्रों को मिठाई खिलाकर फूलमालाओं से सम्मानित किया गया। कोरोना काल को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इतिहास मैं पहली बार बिना परीक्षा कराएं परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है इसी क्रम में छात्रों के रिजल्ट घोषित किए गए। इस में विद्यालय की हाई स्कूल की छात्रा अर्पिता सिंह 93.3% सारिका पांडे 92.83% अंशिका प्रजापति 92.66% दीपिका चौहान 92.6% खुशी चौहान 91.5%, जूही गुप्ता 89%, फौजिया फरहत, नौनीत शर्मा, हर्षित पाठक, सलोनी तिवारी, सूरज यादव ने 88 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी तरह से इंटर की छात्रा विजया पांडे 90.4% साधना मौर्या 89.6% अंशु राय 89.4 प्रतिशत अनीता चौहान 87.8%, प्रिंस कुमार, सचिन राय, अनीशा पांडेय, शिखा पांडेय, फातिमा जहरा व अमन चौहान ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इस में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की आधा दर्जन छात्रों ने जिले की टॉपटेन सूची में एक बार फिर उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम को लेकर विद्यालय के प्रबंधक प्रवीण राय ने बताया कि शिक्षा मेरा व्यवसाय नहीं है बल्कि एक सेवा है। मेरे जीवन का उद्देश्य है कि शिक्षा की रोशनी जन-जन तक पहुंचाऊं। जिससे कि किसी के भी बच्चे निराक्षर न रह सके। जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको मैं निशुल्क शिक्षा देने का कार्य करता हूं। छात्राओं की इस बड़ी सफलता से मैं काफी उत्साहित हूं। आभार व्यक्त करता हूं अपने अध्यापकों एवं छात्राओं का जिन्होंने मेहनत लगन के साथ विद्यालय के साथ-स क्षेत्र व जनपद में नाम रोशन किया। उन्होंने छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल की कामना की।
Contact This News Publisher