बिलासपुर 05 अगस्त 2021। भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान हेतु यूनिक आईडी परियोजना के तहत् प्रमाण पत्र जारी किए जाने के लिए 1 अगस्त से 31 अगस्त तक स्वावलम्बन माह का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस येाजना के तहत् ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांग जनों की पहचान ग्राम स्तर पर तथा नगरीय क्षेत्र में स्वावलम्बन रथ के द्वारा रोड मैप के अनुसार भ्रमण कर दिव्यांग जन जिनका यूनिक आईडी कार्ड नहीं बना है। उनसे दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज दो फोटो प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए जन जागरूकता एवं व्यापक प्रचार प्रसार के लिए तैयार किए गए स्वावलम्बन रथ को अपर कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री खलखो द्वारा कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक ए.के सोनी, श्रीमती रामेश्री, श्री जी आर चंद्रा, श्री डीके लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
स्वावलम्बन रथों का संचालन विभागीय कला पथ दल के श्री विजय कुमार केशकर, श्री एल डी भांगे, श्री के.के कश्यप, श्री राजेश सिसोदिया, श्री रविन्द्र कुमार तिवारी, श्री पुनाराम ध्रुव, श्री राधेश्याम यादव एवं डीएल बरेठ द्वारा किया जाएगा।