वाराणसी: अमित कुमार सोनी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। विश्वविद्यालय की वार्षिक और सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। 11 अगस्त और उसके बाद होने वाली सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक टाल दी गई हैं।
परीक्षा टाले जाने की सबसे बड़ी वजह बनी है बाढ़। साथ ही पीईटी (PET) की परीक्षा भी एक कारण है। वाराणसी के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है।
परीक्षा नियंत्रक सुनीता पांडेय जो कि विश्वविद्यालय की कुलसचिव भी हैं की ओर से एक सूचना जारी कर यह जानकारी दी गई है। 11 अगस्त और उसके बाद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में जितनी भी वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं होनी थी फिलहाल टाल दी गई हैं। ये परीक्षाएं कब होंगी इसकी सूचना आने वाले वक्त में विश्वविद्यालय की ओर से जारी की जाएगी।
बताया जा रहा है कि कई महाविद्यालयों तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है। बाढ़ग्रस्त इलाकों में होने की वजह से परीक्षा करा पाना मुश्किल है। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा को लेकर अगली तारीख आने में देरी भी हो सकती है। क्योंकि जब तक बाढ़ का पानी हटेगा नहीं परीक्षा कराना संभव नहीं है।
ऐसे में जो परीक्षाएं टाली गई हैं उनके लिए नई तारीखों की घोषणा में लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
Contact This News Publisher