रायबरेली: रायबरेली जिले में कोटेदारों पर अधिकारी मेहरबान, जनता कर रही त्राहि माम, क्या ऐसे कोटेदार पर होगी कार्रवाई
रायबरेली-रायबरेली जनपद के महराजगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत जमुरावां गांव में कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्ड धारको का आरोप है कि कोटेदार के यहां राशन लेने जाने पर लाभार्थियों के साथ अभद्रता करता है। और राशन देने में आनाकानी भी करता है। एक कार्ड धारक महिला ने अपनी शिकायत में कोटेदार पर अश्लील और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया,जबकि दो महिला कार्डधारक ने उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर कोटेदार के आचरण की जांच कराकर सा0वि0प्रा0की दुकान निरस्त कर किसी अन्य ब्यक्ति को दिए जाने की मांग की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रायबरेली जिले के महराजगंज तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुरावां का सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान काफी अर्से से राजेंद्र कुमार त्रिपाठी कोटेदार द्वारा संचालित किया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण ग्राम प्रधान की अगुवाई में कोटेदार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। लोगों द्वारा शिकायत की जा रही है कि कोटेदार राशन लेने गए लोगों के साथ दुर्व्यवहार करता है,जिसके विरोध में सैकड़ों कार्ड धारको ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रोशन लाल और उनके प्रतिनिधि दीपू यादव की अगुवाई में गांव की मुख्य सड़क पर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर प्रधान के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। जबकि इस दुकान का प्रकरण हाल ही में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस मामले में दो महिला लाभार्थियों ने महराजगंज तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी सविता यादव के कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कोटेदार के खिलाफ जांच करवाकर कार्यवाही की मांग की है। महिला शिकायत कर्ताओं में जमुरावां गांव की रहने वाली निर्मला पत्नी राममिलन ने शिकायती पत्र देकर कहा है कि प्रार्थिनी अनुसूचित जाति की महिला है। महिलाओं का आरोप है कि कोटेदार जब उनसे मिलता है तो धमकी भरे लहजे में कहता है कि साली पासीन तेरा वह हाल करूंगा कि किसी को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहोगी। भद्दी भद्दी गालियां देकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी करता है। जबकि गांव की रहने वाली राजेश्वरी ने भी शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि वह सुबह राशन लेने कोटेदार के पास गई तो कोटेदार ने बताया कि राशन उसके घर पर है। वहीं चलकर राशन ले लों। जब वह उनके घर गई, तो कोटेदार ने उसके भाई ग्राम प्रधान रोशन पासी को गालियां देते हुए पीड़िता को भी धमकाया कि, तुझे जान से मरवा दूंगा। इन्होंने भी कोटेदार पर राशन डकारने तथा उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल शिकायती पत्र मिलने पर एसडीएम ने सक्षम अधिकारी द्वारा कोटेदार के विरुद्ध जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
R भारत न्यूज 24
जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी