धनबाद: चंदन कुमार वर्मा
धनबाद: आजादी के इस जश्न को मना कर देश के स्वाभिमान को, देश के सम्मान को, देश की एकता को, देश की अखंडता को, देश की प्रतिभा को ऊंचा रखने का हम संकल्प दोहराते हैं। हम अपनी आजादी को, हम अपनी संप्रभुता को एकजुट रखने का संकल्प लेते हैं। एक मजबूत राष्ट्र, एक मजबूत देश ,जहां कोई बच्चा बिना तालीम का नहीं हो, जहां कोई किसान,मजदूर ,नौजवान बेरोजगार ना हो, हर हाथ को काम मिले, हर रोगी को दवाई हो, देश में चारों ओर खुशहाली हो, हर झोपड़ियों में आजादी का जश्न मनाया जाए।
यह बातें राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के उपाध्यक्ष ए के झा ने कहा । कहा कि आज संपूर्ण देश को इस बात की खुशी है कि हम आजादी का 75वां वर्ष गांठ बना रहे हैं। सारा देश सजधज कर तैयार है।विधानसभा सज रहे हैं। संसद भवन सज रहा है। राष्ट्रपति भवन सज रहा है। हर राज्य की राजधानी सज रही है।चारों तरफ रोशनी ही रोशनी दिखाई दे रहा है।त्याग तपस्या और बलिदान से भारतवर्ष ने कई युद्ध को जीतने का काम किया है। हमने 62 का युद्ध जीता। हमने 65 का युद्ध जीता। हमने 71 का युद्ध जीता।हमने करगिल का युद्ध जीता।
Contact This News Publisher