धनबाद: चंदन कुमार वर्मा
धनबाद: यह स्वतंत्रता दिवस कई मायनों में महत्वपूर्ण है। राज्य में वीकेंड लाकडाउन होने के बावजूद भी इस स्वतंत्रता दिवस पर खुशियां अनलाक हुई। व्यापार जगत से लेकर छात्र-छात्राओं में इस स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह देखा गया। सुबह से सड़कों पर विभिन्न आकार के राष्ट्रीय ध्वज बिक रहे थे। बाजार लाक रहने के बावजूद भी हर चौक चौराहे पर राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री देखी गई। हर मोड़ पर वाहन चालक समेत आम लोग भी राष्ट्रीय ध्वज की खरीदारी करते नजर आए।
केंदुआ में एक ठेला पर राष्ट्रीय ध्वज बिक रहा था। यहां पर खरीदारों की भीड़ लगी हुई थी। खरीदारी करने के लिए एक दिव्यांग व्यक्ति भी खड़ा था। पूछने पर उन्होंने अपना नाम सुलेमान बताया। कहा कि कोरोना संक्रमण काल में हर त्यौहार सीमट कर रह गया है। वह चाहे हिंदू धर्म का पर्व हो या भी मुस्लिम समुदाय का। सभी लोग अपने घरों में ही पर्व मना रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस ऐसा मौका है कि इसकी रौनक घर के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर देखने को मिलती है। बैंक मोड़ मंदिर के पास एक युवक हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर लोगों को बिक्री करते हुए नजर आया। इसी प्रकार से रे टाकिज चौक, श्रमिक चौक, पूजा टाकिज चौक, डीआरएम चौक, बेकारबांध, मिश्रित भवन चौक, कोर्ट रोड, रणधीर वर्मा चौक समेत अन्य जगहों पर भी राष्ट्रीय पर्व की खुशियां देखने को मिली।
Contact This News Publisher