धनबाद। सावन महीने का आज अंतिम सोमवार है। धनबाद का माैसम सुबह से ही सुहाना बना हुआ है। आसमान में काले-काले बादल उमड-घूमड़ रहे हैं। थोड़ी देर में ये अपना असर दिखा सकते हैं। 15 अगस्त को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और थम-थम कर फुहारें बरसती रहीं। आसमान में बादलों की आवाजाही होती रही पर शाम के बाद बारिश नहीं हुई। 16 अगस्त को सुबह से बादल छाए हुए हैं। दिन चढ़ने के साथ धूप खिल सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने उत्तर पूर्वी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। धनबाद उत्तर पूर्वी जिलों का हिस्सा है। इसके साथ साथ जामताड़ा, देवघर , दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जैसे संताल परगना के जिले भी उत्तर पूर्वी हिस्से में ही आते हैं। इन जगहों पर भी सोमवार को बारिश के आसार हैं। पड़ोस के जिले बोकारो और गिरिडीह में भी बारिश होगी।
Contact This News Publisher