कोरोना की वजह से लंबे अरसे से बंद पड़े स्कूल-कॉलजों के ताले सोमवार को खुल गए। कक्षा नौ से 12वीं तक का संचालन शुरू हो गया। पहले दिन विद्यार्थी तो उत्साहित थे ही, शिक्षा विभाग के अधिकारी भी दिनभर मुस्तैद रहे। उन्होंने अलग-अलग स्कूलों में जाकर व्यवस्था देखी। स्कूलों के मुख्य द्वार पर बच्चों व शिक्षकों का थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन किया गया। इसके बाद ही उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिया गया। छात्र-छात्राओं की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खुले। पहली शिफ्ट सुबह आठ बजे से 12 बजे तक आधे और दूसरी शिफ्ट 12.30 से 4.30 बजे शेष विद्यार्थी बुलाए गए। यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई बोर्ड के 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हुई। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल के बच्चे सुबह आठ बजे स्कूल पहुंचे तो उन्हें गेट के पास लाइन लगाना पड़ा। एक-एक बच्चों का थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन करके भीतर जाने दिया गया। प्रधानाचार्य नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुखार व सर्दी-जुकाम पीड़ित बच्चों को घर भेज दिया गया। डीएवी इंटर कालेज में पहली शिफ्ट की कक्षा सुबह आठ से 12.30 बजे तक तो चली लेकिन दूसरे शिफ्ट की कक्षाएं नहीं चलाई गई। कुछ छात्र आए भी थे लेकिन उन्हें वापस कर दिया गया। प्रधानाचार्य पन्नालाल ने बताया कि प्रवक्ता संवर्ग की परीक्षा 17 व 18 अगस्त को होनी है।
Contact This News Publisher