जनपद कासगंज में आज हिंदू वादी नेताओ की लगातार हो रही हत्याओ को लेकर बजरंग दल कासगंज के नेताओ में खासा आक्रोश है। उन्होंने राष्ट्रपति को मांग पत्र भेज कर जेहादियों अलगाववादियो को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। वही मृतको के परिजनो को एक सरकारी नौकरी, और सहायता राशि दिलाने की मांग की।जिला प्राासन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि दस फरवरी को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में राम मंदिर निधि सर्मपण के दौरान दस फरवरी को बजरंग दल के नेता रिंकू शर्मा को पहले उन्हें धमकाया गया था। जिसकी शिकायत संबंधित थाने में इसके वाबजूद भी अलगाववादी, जेहादी किस्म के लोगों ने उनकी घर में घुसकर हत्या कर दी। इसके अलावा हैदराबाद की डा. प्रियंका रेडडी , पंजाब के विधु जैन,कर्नाटक के प्राांत तिवारी की हत्या कर दी। जिससे बजरंग दल के कार्याकर्ता में खासा आक्रोश है। उन्होंने घटना की निंदा करते अलगाववादियों और जेहादियों को फांसी लगाई जाये। साथ ही मृतको के परिजनो को एक सरकारी नौकरी और सहायता राशि दिलाई जाये, ताकि मृतको के परिजनों का गुजारा हो सके।इसके उपरांत नेताओ ने साथी रिंकू शर्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्वाजलि दी। ज्ञापन देने वालो में सुखवीर सिंह पुंडीर ,उदय राजपूत, मनोज ठाकुर,विशाल चैहान, आशीष .वशिष्ट, वासु जैन, गौरव ठाकुर, विकास, प्रकाश चंद्र सहित बडी संख्या में बजरंग दल के नेता मौजूद थे।
Contact This News Publisher