यूपी (रामपुर)मिलक भारतीय किसान संघ के द्वारा धर्मपुरा बाईपास पास पर किसानों की निज़ी ज़मीन पर ग्राम धर्मपुरा में बनाए जा रहे पंचायत भवन के विरोध में आज छटे दिन भी धरना प्रदर्शन ज़ारी है। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा है कि मिलक राजस्व प्रशासन जानबूझकर किसानों की ज़मीन की पैमाईश नहीं करना चाह रहा है। जबकि किसानों की माँग है कि नक़्शा के आधार पर पक्क़ी पैमाईश कराकर किसानों को उनकी ज़मीन दिलाई जाए। वास्तव में अग़र ठीक से पैमाईश होती है तो जिस ज़मीन पर पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है वही ज़मीन किसानों की है। जिस पर प्रशासन द्वारा ज़बरदस्ती तरीक़े से कब्ज़ा करके निर्माण कराया जा रहा है। जो कि पूरी तरह से ग़लत है। भारतीय किसान संघ का कहना है कि किसी सक्षम अधिकारी के सामने पूरी ईमानदारी के साथ नक़्शा के आधार पर पैमाईश की जाए तभी इसका समाधान सम्भव है वरना इसी प्रकार से शान्ति पूर्वक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। और इस शान्ति पूर्वक धरना प्रदर्शन को प्रशासन किसानों की कमज़ोरी न समझे क्योंकि संबैधानिक तरीक़े से विरोध करना हमारा अधिकार है और उसे हम समस्या के निस्तारण न होने तक जारी रखेंगे। इस अवसर पर जिला आदेश शंखधार, चन्द्र प्रकाश गंगवार, अरविन्द गंगवार, प्रेमबहादुर गंगवार, गुलफ़ाम अंसारी, इरशाद, उवैस, यासीन, जाने आलम, मेराज़ आलम, आरिफ़, शाहनबाज़, निज़ामुद्दीन, रहीस अहमद आदि किसान मौजूद रहे।
Contact This News Publisher