वाराणसी : भूमिका उपाध्याय
वाराणसी ज़िले में कार्यरत सभी राजकीय और प्राइवेट कर्मियों को वैक्सीन लगाना अब ज़रूरी होगा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सख्त आदेश जारी करते हुए सभी विभागों से अपने कर्मचारियों के वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र आगामी 28 अगस्त तक जमा करवाने का आदेश दिया है। प्रमाणपत्र जमा न होने के स्थिति में अगले माह का वेतन रोका जाएगा।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा जनपद के समस्त कार्यालय के कार्यालयाध्यक्षों, चिकित्सालयों व अन्य सम्बंधित कार्यालयों, निगमों में कार्यरत समस्त कर्मियों को कोविड-19 वैक्सिनेशन के दोनोें डोज़ लगवाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन समीक्षा के दौरान पाया गया कि अभी भी कोविड-19 की दोनों डोज़ के लाभार्थियों की संख्या काफी कम है। इसी प्रकार निजी क्षेत्र में भी दोनों डोज़ लगवाने वालों की संख्या भी काफी कम है।
जिलाधिकारी ने इस गंभीर लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिले के सभी राजकीय और निजी क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों की जिम्मेदारी तय करने की चेतावनी दी और 28 अगस्त तक टीकाकरण करा कर सभी कर्मचारियों का प्रमाण पत्र प्राप्त करें तत्पश्चात् अपने कार्यालय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
Contact This News Publisher