यूपी (रामपुर): मिलक भारतीय किसान संघ के द्वारा धर्मपुरा बाईपास पर दिनाँक 18 अगस्त से लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। ग्राम धर्मपुरा में किसानों की निज़ी भूमि पर मिलक प्रशासन के द्वारा तानाशाही करते हुए पंचायत भवन का निर्माण करा दिया गया है जिससे कुछ किसान बेघर हो गए हैं। इसलिए भारतीय किसान संघ उस भूमि की पुनः पैमाईश करके किसानों की ज़मीन को नक़्शा के आधार पर पूरा करने की माँग कर रहा है लेकिन स्थानीय प्रशासन किसानों की बात नहीं सुन रहा है। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि दिनाँक 28 अगस्त को राजस्व प्रशासन के द्वारा उक्त भूमि की पैमाईश अपने आधार से की गई है लेकिन उसकी रिपोर्ट किसानों को नहीं दी जा रही है। किसान चाहते हैं कि हमें रिपोर्ट दिखाई जाए तथा नक़्शा के आधार पर हमारी ज़मीन को पूरा कराया जाए। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि धरना स्थल पर मोहर्रम का त्यौहार रक्षाबन्धन का त्यौहार तथा आज जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया है। लेकिन स्थानीय प्रशासन अपनी तानाशाही से बाज़ नहीं आ रहा है। जबकि बारिश का मौसम भी है उसके बचाव के लिए किसानों ने तख़्त बिछाकर उसके ऊपर तिरपाल तान लिया है। और न्याय न मिलने तक धरना प्रदर्शन ज़ारी रखने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर चन्द्रप्रकाश, प्रेमबहादुर, अरविन्द गंगवार, विनोद पटेल, टिंकू, गुलफ़ाम, ज़ाहिद, यासीन, इरशाद, ख़ुर्शीद, युशूफ़, जाने आलम, मेराज़ आलम, शाहनबाज़, याक़ूब, नदीम, मुख्तयार, फैज़ान, दिलशाद, फ़ारुख़, उवैस, उज़ैर, रहीस अहमद, असद, अय्यूब आदि किसान मौजूद रहे।
Contact This News Publisher