यूपी ( मऊ) : यूपी के मऊ जनपद के दोहरीघाट मे अतिक्रमण को लेकर बार- बार चेतावनी के बाद भी अवैध अतिक्रमण नही हटाया जाने से शासन प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। कस्बे मे अतिक्रमण हटाओ की कमान सम्भाल रहे उपजिलाधिकारी डा सीएल सोनकर ने नगर मे दो दिन से घुम- घुम कर नाली के ऊपर अतिक्रमण करने वालो व पीडब्लू डी के अन्दर मकान बनाने वाले लोंगो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जितना जल्दी हो सके अतिक्रमण हटा ले नही तो बुलडोज़र से अतिक्रमण हटाया जायेगा और अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कानुनी कारवाई के साथ जुर्माना भी वसूला जायेगा। इसके बावजूद लो- ग अतिक्रमण नही हटा रहे थे तो इसके बाद रविवार को आखिरकार अतिक्रमण पर बुलडोज़र चल ही गया तथा आनन- फानन मे लोग अतिक्रमण अपने दुकान के सामने का हटाने लगे ।
उपजिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण को लेकर सख्त रवैया अपनाने से कस्बे के राय चौक से लेकर पुलिस बुथ तक व पुलिस बुथ से लेकर आजमगढ रोड तक व्यवसायी स्वयं अतिक्रमण अपना हटा रहे है तथा जो दुकानदार अपने दुकान के रोड तक कट्रैन टीन शेड डाले थे अपना हटा रहे है जिससे रोड अब चौड़ा दिखने लगा है वही पीडब्लू डी के अधिकारी भी मौक पर मौजूद होकर रोड के दोनो तरफ नाली कर निशान लगा रहे कि पीडब्लूडी रोड व पटरी के अन्दर कोई अतिक्रमण न करे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर नगर मे हडकंप मचा हुआ है तथा कही कोई बवाल न हो इसके लिये कस्बे मे भारी फोर्सकी तैनाती की गयी है