यूपी (रामपुर):मिलक भारतीय किसान संघ के द्वारा धर्मपुरा बाईपास पर चल रहे धरना प्रदर्शन के चौदहवें दिन उपजिलाधिकारी मिलक राकेश कुमार गुप्ता एवं प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार त्यागी पहुँचे और किसानों से बात की तथा राजस्व प्रशासन मिलक के द्वारा दिनाँक 28 अगस्त को जो धर्मपुरा गाँव में पैमाईश कराई गई थी उसके सम्बन्ध में पूरी जानकारी जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार एवं धरना स्थल पर मौजूद सभी किसानों को दी गई। तथा उपजिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता द्वारा किसानों को पूरा भरोसा दिया गया कि राजस्व विभाग के नक़्शे के आधार पर किसानों की जो भूमि है उसे हर हाल में पूरा करके किसानों को कब्ज़ा दिलाया जाएगा। किसान भाई बिल्कुल भी परेशान न हों कुछ प्रकियाओं को पूर्ण करने में समय लगता है जिस कारण देरी हो रही है। लेकिन हम कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे कि किसी भी किसान का अहित हो। किसान हमारे लिए सर्वोपरि है। उपजिलाधिकारी ने तत्काल हल्का लेखपाल अभिषेक शर्मा एवं राजस्व निरीक्षक अरुण कुमार को मौके पर भेजकर नक़्शे के आधार पर ज़मीन को पूरा करने का निर्देश दिया। एवं स्वयं भी मौके पर पहुँचे तथा किसानों की समस्या का निराकरण कराया। उसके बाद किसानों से आग्रह किया कि वह अपना धरना प्रदर्शन समाप्त करके अपने अपने घरों को प्रस्थान करें। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि उपजिलाधिकारी मिलक की बातों पर हमें पूरा भरोसा है और हम आपके कहे अनुसार तथा किसानों की राय लेते हुए इस धरना प्रदर्शन को केवल स्थगित करते हैं और अगर किसानों को ज़ल्द ही उनकी ज़मीन राजस्व के नक़्शे में दुरुस्ती होकर नहीं दी गई तो पुनः धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। और अब यह धरना प्रदर्शन तहसील प्राँगण में किया जाएगा न कि अन्य किसी स्थान पर। सभी किसान भाई ख़ुशी ख़ुशी अपने घरों को चले गए। इस अवसर पर जिला प्रचार प्रमुख मुजीब कमाल, डॉ राजीव गंगवार, आदित्य शर्मा, विनोद पटेल, इरशाद अंसारी, गुलफ़ाम अंसारी, ज़ाहिद अंसारी, साज़िद अंसारी, उवैस, उज़ैर, जाने आलम, याक़ूब, शाहनबाज़, निज़ामुद्दीन, रहीस अहमद, इक़बाल अहमद, यासीन, बाबू ठेकेदार, मुख्तयार आदि किसान मौजूद रहे।
Contact This News Publisher