यूपी(मऊ): यूपी के मऊ जनपद मे बीते 29 अगस्त को दिन में लगभग 12 बजे ननद और भाभी में किसी बात को लेकर आपस में गाली-गलौज के साथ विवाद हो गया था। बताते चलें कि ननद शीला व भाभी अनिता का आपस मे कहा सुनी के साथ ही विवाद हो गया था । उसी बात को लेकर श्रीकेश यादव व उनकी पत्नी अनीता ने सरसेना चौकी पर पुलिस को विवाद का सूचना दे दिया था। उसके पश्चात रात्रि 9 बजे चौकी प्रभारी सविंद्र राय व सिपाही ने थाना क्षेत्र के पचिस्ता मोलनापुर गांव निवासी शीला, मां लीलावती देवी व भाई मनोज कुमार को मारा पीटा । वहीं भाई मनोज को कट्टे में फर्जी चालान कर दिया। वहीं मारने पिटने के बाद पुलिस ने रात्रि 2 बजे महिला और उसकी मां को छोड़ दिया गया। वहीं रात्रि दो बजे महिला अपनी मां के साथ किसी तरह पचिस्ता गांव पहुंची । तिसरे दिन महिला और उसकी माँ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नही हो पाने के कारण अपर पुलिस अधीक्षक ने शिकायत सुनी और न्याय का भरोसा दिलाया । वहीं आज बुद्धावर को दिन मे करीब 1 बजे पीड़ित महिला के घर पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान व बिरजू यादव सहित सीता राम यादव, अभय पासी,मनोज कुमार महाप्रधान, देवनाथ यादव महाप्रधान पारस यादव प्रधान, सहित सैकड़ों की भीड़ पचिस्ता गांव में पीड़ित का हाल जानने पहुंची। पूर्व विधायक ने महिला और उसकी मां के साथ चौकी में हुई मारपीट की निंदा किया तथा पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया ।
Contact This News Publisher