यूपी( रामपुर): शंकरपुर रामपुर में कौशल विकास सेंटर खुलते ही बच्चों में खुशी की लहर देखने को मिली यहाँ पर जो टीचर ओर कौसल विकास सेंटर को चला रहे मिस्टर ओमकार सिंह जी से बात बात की तो उन्होंने बताया के पिछले 2 साल से सरकार के आदेश अनुसार सब स्कूलों और कॉलेज एवम कोचिंग सेंटर सब बन्द थे मगर अब हालात सही होते देखते हुये सरकार ने उन्हे खोलने के आदेश दे दिये है जिसे देखते हुए रामपुर शंकरपुर में चल रहा कौशल विकास सेंटर में सरकार की गाईड लाईन का पालन कराते हुए आज से क्लास लगनी सुरु हो गई है जिसे देखते ही बच्चों में खुशी की लहर देखने को मिली तो ज्यादा देर न करते हुए देखते है रामपुर से हमारे संबाददाता तीरथ सिंह की ये खास रिपोर्ट