रिपोर्ट: गोविंद कुमार राय बछवाड़ा
बिहार के बेगूसराय बछवारा प्रखंड के अंदर रानी एक पंचायत के वार्ड संख्या 3 में जहां काफी बारिश होने के कारण काफी खतरनाक स्थिति हो चुका है! यहां लोगों को घर से निकलना काफी मुश्किल हो रहा है क्योंकि पानी इतना ज्यादा है और रास्ता है नहीं जिसके वजह से जाने में आने में या फिर कभी सब्जी खरीदने में या फिर कोई अन्य काम में जाने के लिए बहुत मुश्किल है घर से निकलना दुर्लभ है! लगातार बछवारा प्रखंड के CO BDO को इसकी जानकारी दिया जा रहा है लगातार सूचित किया जा रहा है लेकिन अधिकारी हैं कि इसका मुआयना करने के लिए भी तैयार नहीं है लोग किस तरह जी रहे हैं किस तरह जीवन यापन कर रहे हैं किस तरह से जाने आने में कितनी कठिनाई है इसे देखने के लिए भी तैयार नहीं है! इस समस्या के निवारण हेतु कुछ भी प्रशासनिक तौर पर कुछ भी आधिकारिक तौर पर उपाय नहीं किया जा रहा है! इसके कारण पठन-पाठन में काफी समस्या हो रहा है बच्चे घर से निकल नहीं पाते हैं पढ़ने के लिए स्कूल नहीं जा पाते हैं अनेकों तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है स्वच्छ पानी नहीं हो पा रहा है पीने के लिए ,अनेकों प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है! ना तो कोई अधिकारी देख रहे हैं ना रानी एक पंचायत के मुखिया देखने के लिए आते हैं ना कोई वार्ड मेंबर देखने के लिए आते हैं यहां किस तरह से लोग जी रहे हैं! इस पानी के जमाव के कारण लोग फिसल कर गिर रहे हैं हाथ पैर टूट रहे हैं लगातार लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन ना तो शासन प्रशासन के तरफ से कोई देख रखें अफसरशाही चरम सीमा पर है! तानाशाही हर जगह है! लोग करें क्या कुछ समझ में नहीं आता है लोगों को कि आखिर जिस जनप्रतिनिधि को चुनते हैं वही धोखा दे रहे हैं वही अपने कर्तव्य का नहीं कर पा रहे हैं!
Contact This News Publisher