ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में भारतीय मूल के 12 वर्षीय हिंदू फुटबॉल खिलाड़ी शुभ पटेल को तुलसी की माला पहनने की वजह से मैच मैं खिलाने से मना कर मैदान से बाहर निकाल दिया गया।
दी ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभ को रैफरी ने माला उतारने को लिए कहा ,जिससे उसने इंकार कर दिया। यह माला शुभ ने 5 साल की उम्र से पहनी हुई है शुभ ने कहा ,’महज एक फुटबॉल मैच के लिए मैं इसे तोड़ने की जगह अपने धर्म का पालन करना पसंद करूंगा।’
टूवांग क्लब के युवा सदस्य शुभ ने बताया कि माला उतारना हिंदू धर्म के विरुद्ध है। सनातन परंपरा में पूजा मे प्रसाद के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली तुलसी की माला को धारण करना और उससे जप करना अत्यंत ही मंगलकारी माना जाता है। स्वामीनारायण के भक्त शुभ ने आगे कहा,’यदि मैं इसे उतार देता तो उस वक्त भगवान को लगता कि मुझे उन पर भरोसा नहीं है।’
Contact This News Publisher