रिपोर्टर: सुप्रिया पाल
मो- 8840702572
वाराणसी।
यूपी के वाराणसी जिले में स्थित लोहता थाना के अंतर्गत सर-वन पुर मे श्री मेघु पहलवान व्यामशाला में किट वितरण का आयोजन किया गया ।जहाँ मुख्य अतिथि माननीय कौशलेंद्र सिंह पटेल एंव विशिष्ट अतिथि श्री जगदीश काली रमण मौजूद रहे। कौशलेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि पूर्वांचल का यह महत्व पूर्व व्यायामशाला है।आज यहाँ पर भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा किट आया था जो पहलवान को वितरण किया गया। और ये पहलवान हमारे भारत के भविष्य है जो आगे चल के स्वर्ण पदक भी भारत को दिलआएँगे। कुछ व्यवस्था हुई है और कुछ व्यवस्था नहीं हुई है जिन को पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे। पहलवानों से बात चीत करने पर कहां कि यहाँ पर दूर दूर से लोग प्रेक्टिस करने आते हैं अखाड़े में आने के लिए पहले तो रास्ता ख़राब है।जिस से आने जाने में बहुत दिक्कत होती है और रहने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी नहीं है। पहलवानों को मुख्यमंत्री जी और प्रधानमंत्री जी से गुजारिश है की यहाँ मेष पास करवा दिया जाए। ताकि हम पहलवानों को कोई दिक्कत ना हो।
बाइट:- कौशलेंद्र सिंह पटेल एंव गोपी किशन यादव , कुंवर यादव
Contact This News Publisher