उत्तर प्रदेश के अमरोहा थाना सैदनगली में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में आज दिनांक 08-09-2021 दिन बुधवार को वंदना सत्र के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया!
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सत्यवीर सिंह जी आचार्य ने विश्व साक्षरता दिवस के विषय में विस्तार पूर्वक अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि 17 नवम्बर 1965 को युनेस्को ने 8 सितम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस घोषित किया। इसको पहली बार 1966 में मनाया गया। इसका उद्देश्य व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामाजिक रूप से साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालना है। यह उत्सव दुनियाभर में मनाया जाता है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज श्री दिवाकर पांडेय जी ने बताया जीवन में साक्षर होने का महत्व, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साक्षरता के क्षेत्र में भारत की स्थिति इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक अपने विचार प्रस्तुत करते हुए भैया बहिनों व आचार्य परिवार को विश्व साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन श्री महेश जी आचार्य विद्या मंदिर द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।