रायबरेली-उत्तर प्रदेश में 2022 का विधान सभा चुनाव सर पर है सभी राजनीतिक पार्टियां उत्तर प्रदेश में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए परेशान हैं।कोई जातीय समीकरण के आधार पर तो कोई विकास को दावा बनाकर लेकिन रायबरेली में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम देव पाल कुछ अलग ही ट्रैक पर चल रहे हैं।क्योंकि उन्हें एक जाति का वोट नहीं मिलता ऐसा उन्हें लगता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का विस्तार होना था,नगर की टीम के साथ-साथ जिले में कई अहम लोगों को पद मिलने थे।इस कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिनेश यादव भी मौजूद थे।उन सभी लोगों के सामने जिला अध्यक्ष रामदेव पाल ने यह कह डाला कि भारतीय जनता पार्टी के साथ एक वर्ग को छोड़कर बाकी सभी वर्ग साथ हैं।बाद में बताया कि आप सब लोग जानते हैं कि यादव वह वर्ग है जिसका जिक्र कर रहा हूं।
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी जिला अध्यक्ष की यूं ही नहीं बात समाप्त होती उसके बाद कहा कि कुछ यादव जो हमारी पार्टी से जुड़े हैं उनकी बात नहीं कर रहे हैं।जो समाज के सबसे निचले स्तर पर हैं उनकी बातकर रहे हैं।बीजेपी जिला अध्यक्ष के मुताबिक जो बीजेपी से जुड़ा हुआ यादव है वह ऊंचे स्तर का है और जो पार्टी से नहीं जुड़ा है वह समाज का सबसे निचला स्तर का यादव है।यादवों का वोट भाजपा को नहीं मिलता है।
आपको बता दें इसे विवादित बयान के रूप में देखा जा रहा है।वहां मौजूद लोगों ने भी एक दूसरे से कानाफूसी की फिलहाल उनका कहना कितना सही है यह तो पार्टी नेतृत्व ही जाने लेकिन सोचने वाला विषय यह है कि ऐसे बेतुके बयान जब बीजेपी के जिला अध्यक्ष रामदेव पाल देंगे तो रायबरेली में पार्टी की छवि किस तरह धूमिल होगी यह आप समझ सकते है।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी