यूपी (रामपुर) भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष शंखधार के नेतृत्व में सैकड़ों किसान अम्बेडकर पार्क रामपुर पहुँचे और वहीं पर दरियाँ बिछा कर धरने पर बैठ गए। धरने को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि किसानों को उनकी कृषि उपज की लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य मिले। इसी विषय को लेकर के आज पूरे देश के किसान सभी जिला मुख़्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तथा धरना प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम भेजा जा रहा है। आगे बताया कि किसानों को कृषि उपज की लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य नहीं मिल पाने के कारण किसान कर्ज़दार, ग़रीब से भी और ग़रीब होता जा रहा है। सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य केवल किसानों के साथ छलावा है। सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य से कहीं ज़्यादा लागत किसान को अपनी फसल को तैयार करने में आती है और इस न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ भी देश के केवल 6% किसानों को ही मिल पाता है इसलिए अब किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं, लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य सरकार को देना होगा। वहीं एक बार घोषित मूल्य के बाद उसके आदानों में होने वाली महंगाई को भुगतान में समायोजित कर वास्तविक लाभकारी मूल्य चुकाना होगा। तभी किसान का भला हो सकता है। किसानों के धरने की आबाज़ को सुनकर जिला मुख्यालय रामपुर से नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्रा, नगर क्षेत्राधिकारी श्रीकांत प्रजापति धरना स्थल अम्बेडकर पार्क पहुँचे और किसानों की बात को ध्यानपूर्वक सुना तथा जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार से ज्ञापन देने का आग्रह किया जिसके बाद सभी किसानों ने ज्ञापन देने की अनुमति दी। जिसके बाद किसानों ने प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम सम्बोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। इस अवसर पर प्रान्त जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, जिला उपाध्यक्ष डॉ राजीव गंगवार, लक्षमण गंगवार, ब्रह्माशंकर पाण्डेय, भूप सिंह लोधी, मोहम्मद अशलम, सुभाष पाण्डेय, मथुरा प्रसाद, नरेश पाठक, फ़रीद अहमद, चंद्रप्रकाश, वीरपाल, डालचंद्र, ब्रह्मा स्वरूप, अरविन्द गंगवार, महेश पाण्डेय, अर्चित, प्रेमबहादुर, इरशाद हुसैन, ज़ाहिद हुसैन, उवैस, उज़ैर, याक़ूब, आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
Contact This News Publisher