Ayodhya _ Chaturvedi Shruti Vanshidhar.
जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर की नींव का निर्माण 20 सितंबर तक पूरा हो जाएगा। राम मंदिर की नींव की 44 लेयर डाली जा चुकी हैं। अभी 1 मीटर नींव की ढलाई और की जानी है। कुल 48 लेयर ढाली जानी है।
4 लेयर की ढलाई अभी और होनी है। इस समय नींव निर्माण के साथ-साथ नींव के किनारे वाले हिस्सों को मिट्टी से भरा जा रहा है। कुछ दिन में शेष 4 लेयर की ढलाई होने के साथ ही 20 तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि अभी 1 मीटर नींव की फीलिंग की जानी है।शेष कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने 7 से 10 दिन में इसके पूरे होने की बात कही। कुल 40 फीट नींव की फीलिंग होनी थी, अधिकांश हिस्सों में सीमेंट, पत्थर की गिट्टी व पाउडर, कोयले की राख के मिक्स मटेरियल से फीलिंग की जा चुकी है।
Contact This News Publisher