Mirzapur _ Chaturvedi Shruti Vanshidhar.
तीसरी लहर की आशंका के बीच त्यौहार सीजन से पहले सरकार देश में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने की कोशिश में जुट गई है। टीकाकरण और संक्रमण पर रियल टाइम नजर रखने के लिए तैयार वैक्सीन ट्रैकर की जानकारी देते हुए भारतीय चिकित्सा ( आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि वैक्सीन की एक डोज कोरोना से होने वाली मौतों को 96.6 फ़ीसदी तक रोकने में कारगर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 18 से अधिक उम्र के 58 फीसद लोगों को एक डोज जबकि 18 फीसद को दोनों डोज लग चुकी हैं। फ्रंटलाइन वर्कर्स में 100 फीसद को एक व 80 फीसद को दोनों डोज, हेल्थ केयर वर्कर्स में 99 फीसद को एक व 84 फीसद को दोनों डोज लग चुकी हैं। इसके माध्यम से 15 मार्च के बाद से टीके लगाने वालों, टेस्ट कराने व इलाज कराने वालों पर रियल टाइम नजर रखी जा रही है।
Contact This News Publisher